बीकानेर : फर्जी तरीके से गरीबों के राशन का मुफ्त गेहूं उठा रहा था पटवारी, हुआ निलंबित

By: Ankur Sat, 09 Jan 2021 1:06:08

बीकानेर : फर्जी तरीके से गरीबों के राशन का मुफ्त गेहूं उठा रहा था पटवारी, हुआ निलंबित

सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर रखी है जिसमें मुफ्त गेहूं दिया जाता है। कई सरकारी कर्मचारी फर्जी तरीके से ये गेहूं उठाते हैं। ताजा मामला सामने आया है खाजूवाला तहसील के साहूवाला पटवारी देवीलाल का, जो लंबे समय से ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे। कलेक्टर नमित मेहता ने उन्हें निलंबित कर दिया। ‌निलंबन काल में देवीलाल का मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ रहेगा।

आदेश में बताया गया कि साहूवाला पटवारी देवीलाल ने सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लिया। जांच के दौरान ये गड़बड़ी पकड़ में आई। वहीं नोखा तहसीलदार के आदेशों की अवहेलना करने पर भूअभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ को निलंबित किया है। दुर्गनाथ को पांचू सर्किल में भूअभिलेख निरीक्षक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था, जो उन्होंने लेने लिए मना कर दिया।

प्रदेश में 64 हजार कर्मचारी उठा रहे सस्ता राशन : सरकारी कर्मचारियों के राशन का गेहूं उठाने की कई शिकायतें मिली तो सरकार ने इसकी जांच कराई। बीकानेर में 1591 सरकारी कर्मचारियाें ने लंबे समय तक जरूरतमंदाें के हिस्से का गेहूं उठाया है। 452 कर्मचारियाें से 64 लाख की वसूली की गई है। 891 कर्मचारियाें ने कीमत विभाग में जमा नहीं करवाई। इनसे अब 15 जनवरी तक वसूली होगी।

सूत्राें के अनुसार सरकार के सर्वे में प्रदेश के 64 हजार 607 सरकारी कर्मचारी सामने आए थे, जाे लंबे समय से डीलर से गेहूं उठा रहे थे। नियमानुसार ये लाेग राशन का गेहूं उठाने के पात्र नहीं हैं। काेविड के मद्देनजर सरकार ने जरूरतमंदाें काे प्रति व्यक्ति पांच किलाे व प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा याेजना के तहत पांच किलाे यानी कुल दस किलाे गेहूं मुफ्त देने का ऐलान कर रखा है। तय समय तक गेहूं की कीमत विभाग में जमा नहीं करवाई ताे इन सरकारी कर्मचारियाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

ये भी पढ़े :

# सीकर : चिकन और अंडे की कीमतों पर पड़ा बर्ड फ्लू के खौफ का असर, आया भारी अंतर

# जयपुर : एयरलाइंस की मनमर्जी से परेशान हुए यात्री, फ्लाइट में ही करना पड़ा दो घंटे इंतजार

# जयपुर : सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर की 500 से ठगी, परचितों से मांगता रुपए

# कोटा : पकडे गए 2 शातिर चोर, पता पूछने के बहाने काट देते थे जेब, बरामद हुए 17 महंगे मोबाइल

# सीकर : सगाई के बाद युवक ने बनाए युवती से संबंध, 7 साल बाद किया शादी से इनकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com